कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार का आगाज करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को नदिया जिले में स्थित विश्व विख्यात इस्कॉन मंदिर में पूजा अर्चना की। सुबह 11 बजे के करीब पार्टी नेताओं को साथ लेकर वह इस्कॉन मंदिर पहुंचे जहां पुजारियों और मंदिर प्रबंधन के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह मंदिर के अंदर गए और वैदिक रीति रिवाज से राधा कृष्ण की पूजा की।
नड्डा के साथ शुभेंदु अधिकारी, सुकांत मजूमदार जैसे शीर्ष राज्य भाजपा नेताओं ने इस्कॉन मंदिर में पूजा की। नड्डा का बंगाल दौरा आगामी पंचायत चुनावों की रणनीति तय करने के लिए है। भाजपा अध्यक्ष बुधवार की रात राजारहाट के एक पांच सितारा होटल में थे। पूजा पाठ के बाद पार्टी नेताओं के साथ वह बेथुआडेहरी के लिए रवाना हुए हैं जहां उनकी जनसभा तय है।