नयी दिल्ली : लोकप्रियता के मामले में ताजा वैश्विक सूची के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के तमाम दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।
अमेरिका की वैश्विक सर्वेक्षण कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वे में नरेन्द्र मोदी को वयस्क आबादी के बीच 78 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। लोकप्रियता के मामले में मोदी के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर (68 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बेरसेट (62 प्रतिशत) हैं। खास बात यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों टॉप-5 सूची से बाहर हैं। बाइडेन इस सूची में सातवें स्थान पर हैं।