कोलकाता : केंद्र सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पश्चिम बंगाल में लागू नहीं की जायेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने मंगलवार को विधानसभा में यह बात कही। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर राज्य सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार नई शिक्षा नीति को लागू नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर कई तरह के मतभेद हैं, केंद्र सरकार ने इस पर एकतरफा फैसला लिया है। राज्य सरकार इसे स्वीकार नहीं करेगी।
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने अगले दो महीने के भीतर राज्य में 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने की बात भी कही। शिक्षा कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सारी कानूनी जटिलताएं खत्म हो चुकी हैं।