कोलकाता : पंचायत चुनाव नामांकन को केंद्र कर दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने की मांग को लेकर स्थानीय आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी बुधवार अपराह्न अचानक राज्य सचिवालय नवान्न पहुंचे। हालांकि मुख्यमंत्री ने उन्हें मिलने के लिए वक्त नहीं दिया। तीन बजे के करीब वह सचिवालय गए थे और लगभग एक घंटे बाद वापस निकल कर उन्होंने कहा कि मैं हिंसा की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने आया था लेकिन उनके पास वक्त नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि ईमेल के जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने आने के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन मुख्यमंत्री के पास ऐसी घटनाओं के बारे में बात करने के लिए वक्त नहीं है। मेरी कोशिश थी कि भांगड़ में लगातार जो हिंसा हो रही है उस तरफ ममता निगाह करें। इसीलिए मैं सीधे तौर पर उन्हीं से बात करने आया था। उन्होंने कहा कि भांगड़ इलाके में जो लोग तृणमूल कार्यकर्ता है मैं उनका भी जनप्रतिनिधि हूं। सारे लोग सुरक्षित रहें सभी लोग सुरक्षित तरीके से नामांकन दाखिल कर सकें इसके लिए मेरी यह कोशिश थी।
उल्लेखनीय है कि भांगड़ में पिछले सोमवार से लगातार हिंसा हो रही है। आईएसएफ और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। एक दिन पहले ही तृणमूल नेता के घर पर भी हमले हुए थे।