कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां और कई लोगों की गिरफ्तारी की है।
एनसीबीसी कोलकाता इकाई के क्षेत्रीय उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने शनिवार अपराह्न को बताया कि बड़ाबाजार के आर्मेनियन स्ट्रीट में छापेमारी की गई जहां से करीब चार हजार मादक टेबलेट और पांच हजार मादक इंजेक्शन की बरामदगी की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। इसे कोलकाता के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में फैलाया जाता था जहां से देश के दूसरे हिस्से में तस्करी होती थी।
मौके से मिनाजुर रहमान को पकड़ा गया है जो इन मादक पदार्थों को खरीदता था। पिंटू नाम के बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा जेके फार्मा कंपनी के कर्मचारी तापस रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसी कंपनी के मालिक महेश पारीक भी पकड़े गए हैं। इन सभी से पूछताछ हो रही है।