महाराष्ट्र व झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार : गिरिराज सिंह

◆’भारत टेक्स 2025′ के दूसरे संस्करण के लिए कोलकाता रोड शो का आयोजन

Bharat Tex आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण

कोलकाता : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा का चुनाव अब खत्म हो चुका है। अब सभी की निगाहें 23 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं। इस बीच केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने बुधवार को कोलकाता में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही जगह एनडीए की सरकार बनेगी। ये बातें उन्होंने Bharat Tex के कोलकाता रोड शो से पूर्व कहीं।

जूट उत्पाद विकास एवं निर्यात संवर्धन परिषद (जेपीडीईपीसी) और परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) ने हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के सहयोग से बुधवार को कोलकाता में एक रोड शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस मौके पर केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि कोलकाता को मदर ऑफ टेक्सटाइल कहा जाता है और Bharat Tex आत्मनिर्भर भारत का एक छोटा सा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत विकास के राह पर तीव्र गति से अग्रसर है और आने वाले समय में यह टेक्सटाइल के क्षेत्र में एक अहम मुकाम हांसिल करेगा।

कोलकाता के वेस्टिन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य 14 से 17 फरवरी 2025 तक होने वाले भारत टेक्स के दूसरे संस्करण के लिए प्रचार करना था, जिससे इसका उद्देश्य पूरा हो सके।

इस रोड शो में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह, पबित्रा मार्गेरिटा, केंद्रीय टेक्सटाइल राज्य मंत्री, कपड़ा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रोहित कंसल, जेपीडीईपीसी के अध्यक्ष गोपाल सराफ, जेपीडीईपीसी के उपाध्यक्ष मनीष कजारिया, एईपीसी के अध्यक्ष सुधीर सेखरी व एईपीसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल भुचासिया मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में देश भर से 350 से अधिक उद्योग सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें वक्ताओं ने भारत के कपड़ा और परिधान निर्यात को बढ़ावा देने, स्थिरता को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने में भारत टेक्स 2025 की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में जेपीडीईपीसी के अध्यक्ष गोपाल सराफ ने कहा, “भारत टेक्स का दूसरा संस्करण वैश्विक टेक्सटाइल उद्योग में भारत की स्थिति को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। इस रोड शो के माध्यम से, हमारा उद्देश्य न केवल हमारे टेक्सटाइल क्षेत्र की अपार संभावनाओं को प्रदर्शित करना है, बल्कि भारतीय निर्यातकों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने वाले एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में भागीदारी को प्रेरित करना भी है। इसे लेकर प्रतिक्रिया अत्यधिक सकारात्मक रही है, और हमें विश्वास है कि भारत टेक्स 2025 नवाचार और सहयोग के लिए नए मानक स्थापित करेगा।”

भारत टेक्स 2025 उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है, जिसके दो प्रमुख आयोजन स्थल हैं:
भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नयी दिल्ली
• इंडिया एक्सपो मार्ट, नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *