KOTA : नीट स्टूडेंट सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर लटका

काेटा : कुन्हाड़ी थाना इलाके के एक हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया। अठारह साल का यह छात्र बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था। कुछ दिन बाद ही उसका नीट का एग्जाम था। घटना मंगलवार सुबह हुई।

कुन्हाड़ी थाना सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब छात्र ने हॉस्टल में अपने रूम के पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।

हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर गए। रूम का गेट तोड़ा। पंखे के कड़े से फंदे पर लटके शव और स्थिति का मुआयना किया। शव को फंदे से उतारा।

पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा था कि

मैं सुसाइड कर रहा हूं, आप लोगों की कोई गलती नहीं है। न ही ये सुसाइड नीट पेपर की वजह से है। मेरा नाम, मेरी फोटो और परिवार का नाम कही भी मीडिया में न डाला जाए।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि छात्र एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वर्तमान में कुन्हाडी इलाके में एक हॉस्टल में रह रहा था। एग्जाम के बाद छात्र अपने घर जाने वाला था। रात को उसने दोस्तों के साथ खाना खाया। फिर रूम में जाकर सो गया।

मंगलवार तड़के छात्र ने अपनी बहन को वॉट्सऐप मैसेज किया। इसके बाद बहन ने हॉस्टल संचालक को सूचना दी। हॉस्टल संचालक ने छात्र के कमरे का गेट खटखटाया तो छात्र ने गेट नहीं खोला। इसके बाद संचालक ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव को माेर्चरी में शिफ्ट करवाया और परिजनाें को सूचना दी। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। फिलहाल सुसाइड के कारण स्पष्ट नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *