काठमांडू : नेपाल के शेरपा पासंग ने रविवार को 26वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह किया। इस उपलब्धि के बाद 46 वर्षीय पासंग ने कामिरिता शेरपा के 26वीं बार माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कामिरिता 27वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए गए हैं।
इस साल की माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई आज (14 मई) से शुरू हुई है। आज नेपाल के तीन और अमेरिका, पाकिस्तान एवं हंगरी के एक-एक नागरिकों ने चढ़ाई की। नेपाल के पर्यटन विभाग ने इस साल 466 पर्वतारोहियों को चढ़ाई के लिए परमिट जारी किया है। पर्यटन विभाग ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि ट्रेकिंग मार्ग पर रस्सी लगाने का काम पूरा हो गया है।