कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का प्रथम प्रधानमंत्री बताए जाने वाले अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं । नेताजी के पौत्र चंद्र कुमार बोस ने एक कदम आगे जाकर कहा कि नेताजी को ‘‘अखंड और अविभाजित भारत का पहला और आखिरी प्रधानमंत्री’’ कहा जा सकता है।
नेताजी के पौत्र की यह टिप्पणी अभिनय से राजनीति में आई कंगना रनौत के इस दावे के कुछ दिन बाद आई है कि सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। चंद्र बोस ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘नेताजी को अविभाजित और अखंड भारत के पहले और आखिरी प्रधानमंत्री के रूप में संबोधित किया जा सकता है, न कि विभाजित भारत के प्रधानमंत्री के रूप में। उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री घोषित नहीं किया था बल्कि निर्वासन के दौरान आजाद हिंद सरकार में उन्हें प्रधानमंत्री घोषित किया गया था।’’
नेताजी ने 21 अक्टूबर, 1943 को सिंगापुर में आजाद हिन्द प्रांतीय सरकार के गठन की घोषणा की थी। हाल में सामने आई एक वीडियो क्लिप में रनौत को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘जब हमें आजादी मिली तब भारत के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे।”