कोलकाता : एक ओर कोरोना से निपटने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने कोरोना से सक्रमित मरीजों के घरों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। यह जानकारी रविवार को “बंगलार गर्व ममता” के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट की गयी है।
रविवार को ट्वीट पर लिखा गया है कि राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने होम डिलीवरी सेवाओं के माध्यम से कोलकाता और उसके आसपास के घरों में कोरोना संक्रमित लोगों को तैयार संतुलित भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह सेवा सोमवार से शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार की इस पहल से कई लोगों को फायदा होगा।
सचिवालय के अनुसार सरकार ने प्रत्येक जिलाधिकारी को आर्थिक रूप से पिछड़े कोरोना पीड़ितों के परिवारों तक भोजन पहुंचाने का निर्देश दिया है। इस काम में जिला प्रशासन के साथ राज्य पुलिस भी सहयोग करेगी। कोरोना पीड़ित कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसलिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।