Kolkata News Update : ट्रॉली बैग में था मौसेरी सास का शव, गंगा में फेंकने पहुंची थीं मां-बेटी

कोलकाता : कोलकाता के कुम्हारटुली घाट इलाके में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक ट्रॉली बैग से महिला का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने दो महिलाओं को गंगा किनारे ट्रॉली बैग लिए घूमते देखा और संदेह होने पर उन्हें रोक लिया। जब बैग खोला गया तो उसमें शव के टुकड़े मिले।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार महिलाओं की पहचान फाल्गुनी घोष और उनकी मां आरती घोष के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि शव सुमिता घोष नामक एक वृद्ध महिला का है, जो रिश्ते में फाल्गुनी की मौसेरी सास थीं।

स्थानीय लोगों ने जब दोनों को रोका तो उन्होंने दावा किया कि बैग में कुत्ते का शव है। हालांकि, लोगों को उन पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार, मां-बेटी मूल रूप से उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम इलाके में रहती थीं और वहीं किराए के मकान में रह रही थीं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है या कुछ और। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला की मौत कहां हुई और क्या शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां लाया गया था।

पुलिस को दोनों के पास से सियालदह-हसनाबाद रेलवे लाइन के काजीपाड़ा स्टेशन के टिकट मिले हैं। माना जा रहा है कि दोनों मंगलवार सुबह वहीं से कोलकाता आई थीं। वे पहले प्रिंसेप घाट गईं, लेकिन वहां शव को फेंकने में नाकाम रहीं। इसके बाद वे कुम्हारटुली घाट पहुंचीं और झाड़ियों में बैग फेंकने की कोशिश करने लगीं, लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस फिलहाल इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *