मॉस्को : रूस की प्रमुख एयरलाइंस अंगारा का विमान एन-24 लापता हो गया था। उसमें 46 लोग सवार हैं। उड़ान भरने के कुछ देरबाद इसका संपर्क टूट गया था। सक्रिय सर्च ऑपरेशन के बाद उक्त विमान का मलबा ट्रेस कर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो विमान में सवार किसी भी व्यक्ति के बचने की संभावना नहीं है।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाओं का कहना था कि 46 लोगों को ले जा रहा एएन-24 यात्री विमान से रूस के अमूर क्षेत्र में संपर्क टूट गया है।
एजेंसी तास के अनुसार अंगारा एयरलाइंस का यह विमान टिंडा हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर एक निर्धारित चेकपॉइंट पर संपर्क करने में विफल रहा था।