न्यूटाउन को मिलने जा रहा एक और वैश्विक उपहार, 25 एकड़ में बनेगा ‘विश्वांगन’

कोलकाता : न्यूटाउन क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। एक्वा पार्क, मदर्स वैक्स म्यूज़ियम और विश्वबंगला गेट जैसी परियोजनाओं के बाद अब न्यूटाउन को एक और नई पहचान मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि न्यूटाउन में 25 एकड़ ज़मीन पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सूचना प्रौद्योगिकी, मनोरंजन और सांस्कृतिक पार्क विकसित किया जाएगा, जिसे ‘विश्वांगन’ (आईआईटीईसी) नाम दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना आने वाले समय में बंगाल के लिए गर्व का विषय बनेगी। हिडको के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल में इस परियोजना को विकसित किया जाएगा। इस पार्क में विश्वस्तरीय कॉन्सर्ट, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक आयोजन की सुविधा होगी। यह आईटी कंपनियों और मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े संस्थानों के लिए भी एक आदर्श स्थल बनेगा।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘कॉन्सर्ट इकोनॉमी’ आज की दुनिया में एक नई सोच बन चुकी है और बंगाल इसमें भी अग्रणी भूमिका निभाना चाहता है। मुख्यमंत्री के अनुसार, 25 एकड़ में फैला यह पार्क आकार में विशाल होगा और यहां बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।

‘इंटरनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट एंड कल्चरल पार्क’ यानी ‘आईआईटीईसी’ का उद्देश्य होगा – एक ऐसा मंच प्रदान करना, जहां दुनिया भर के तकनीकी विशेषज्ञ, कलाकार और सांस्कृतिक प्रतिनिधि एकत्र हो सकें। यह न सिर्फ राज्य की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देगा, बल्कि पर्यटन, रोज़गार और आर्थिक विकास के नए रास्ते भी खोलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *