एनआईए ने मुंबई एयरपोर्ट से आईएसआईएस के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया

मुंबई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के फरार दो इनामी गुर्गों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान अब्दुल फैयाज शेख और तल्हा लियाकत खान के रुप में की गई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल के प्रमुख सदस्यों के रूप में काम कर रहे थे। एनआईए की टीम दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।

एनआईए सूत्रों के अनुसार आईएसआईएस के दोनों आरोपित महाराष्ट्र के पुणे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण और परीक्षण से जुड़े 2023 के एक मामले से जुड़े हैं। इन दोनों को फरार अपराधी घोषित किया गया था और केंद्रीय एजेंसी ने इनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 3-3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी। दोनों इंडोनेशिया के जर्कार्ता में छिपे थे। इन दोनों के बारे में जर्कार्ता में मुंबई लौटने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए, आव्रजन ब्यूरो ने मुंबई एयरपोर्ट (टर्मिनल 2) पर दोनों पकड़ा। इसके बाद दोनों को तुरंत एनआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

जांचकर्ताओं के अनुसार, दोनों ने 2022 में पुणे से संचालित आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद अपने भागने की योजना बनाई थी। उस कार्रवाई में कई गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें शामिल नाचन भी शामिल है, जो दोषी आतंकवादी साकिब नाचन का बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *