नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को तहव्वुर राणा के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। स्पेशल जज चंदर जीत सिंह ने 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी है।
आज तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। तहव्वुर को अमेरिका के शिकागो में अक्टूबर, 2009 में अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने गिरफ्तार किया था। राणा को प्रत्यर्पण करके 10 अप्रैल को स्पेशल विमान के जरिये अमेरिका से भारत लाया गया था। तभी एनआईए ने 10 अप्रैल की शाम को दिल्ली के पालम वायुसेना अड्डे पर उतरते ही राणा को गिरफ्तार किया था।
कोर्ट ने राणा को 6 जून तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। इसके बाद 6 जून को कोर्ट ने राणा को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। 3 मई को कोर्ट में तहव्वुर राणा के आवाज और लिखावट के नमूने लिए गए थे। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। 64 वर्षीय तहव्वुर राणा के समर्थन की वजह से उस समय भारत में हेडली की आवाजाही आसान हो गई थी। पाकिस्तान मूल के तहव्वुर राणा और डेविड कोलमैन हेडली बचपन के दोस्त थे और दोनों ने एक ही सैनिक स्कूल से पढ़ाई की थी। तहव्वुर राणा ने डेविड कोलमैन हेडली की मदद के लिए मुंबई में एक एजेंसी खोली थी।