नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में कथित करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी मामले के प्रमुख आरोपितों में से एक सहगल होसैन से राज्य में विस्फोटक मामले में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली के तिहाड़ जेल का दौरा करेगी।
सूत्राें के मुताबिक एनआईए प. बंगाल में विस्फोटक मामले के संबंध में जांच करना चाहती है।
कथित पशु तस्करी घोटाले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अणुब्रत मंडल और उनके अंगरक्षक सहगल होसैन मवेशी तस्करी मामले में आरोपित हैं।
दाेनों न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद है। विस्तृत जांच और पूछताछ के बाद सीबीआई ने जून 2022 में होसैन को पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था।