कोलकाता : भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहर की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था नीलांबर के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
पुस्तकालय परिसर में आयोजित इस नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में बताया गया कि स्वच्छता को दैनिक जीवन में शामिल कर घर, दफ्तर और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है।
रंगकर्मी रितेश कुमार द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक ‘स्वच्छता ही जीवन है’ में कलाकारों ने अपने आस-पास को स्वच्छ रखने, पॉलीथिन का प्रयोग न करने, कूड़ा-कचरा इधर उधर नहीं फेंकने, डस्टबिन का प्रयोग करने आदि को लेकर जागरूक किया गया। नाट्य प्रस्तुति को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली।
प्रस्तुति उपरांत प्रधान पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी डॉ. शिव प्रसाद सेनापति ने सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन की पहली सीढ़ी स्वच्छता है। स्वच्छता को लेकर आम जन की जितनी भागीदारी होगी, यह अभियान उतना ही मजबूत होगा। कार्यक्रम का संयोजन श्री काली चरण गौड़ा, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी
तथा कार्यक्रम परिकल्पना एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुवाद अधिकारी श्री विनोद कुमार यादव ने किया।
नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में ऋतेश कुमार, दीपक ठाकुर, विशाल पांण्डेय, प्रिया शर्मा, प्रीति पांडेय, हंस राज, अमित, निखिल, आरती सेठ और तनिष्का शामिल थे। ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय पुस्तकालय में 16 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है। जिसके अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कला एवं अन्य माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है।
यह जानकारी नीलांबर कोलकाता के उप सचिव एवं मीडिया प्रभारी आनंद गुप्ता के माध्यम से मिली है।