पटना : दिल्ली से सोमवार को पटना लौटते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2024 में विपक्ष की एकजुटता के बारे में हम लोगों ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट किया जा रहा है। इसको लेकर लालू यादव और नीतीश कुमार एक बार फिर से दिल्ली जाएंगे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने कहा कि अभी सोनिया गांधी दिल्ली से बाहर हैं। उनके दिल्ली पहुंचते ही दोनों नेता दिल्ली जाकर उनसे भेंट करेंगे और आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय नयी दिल्ली के दौरे पर थे। जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार के वापस लौटने के बाद तेजस्वी यादव दिल्ली गए हुए थे। उन्होंने भी कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की है।