पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने 10 सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पहुंचे। दिल्ली रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश ने आज राबड़ी आवास पहुंचकर लालू यादव से बात की। दोपहर बाद 3 बजे उन्हें पटना से दिल्ली के लिए रवाना होना है ।
नीतीश और लालू की इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है। मिशन दिल्ली को लेकर नीतीश प्लान के साथ कुछ करने वाले हैं उस पर लालू यादव से आज उनकी चर्चा हुई है। लालू यादव से होने वाली उनकी यह मुलाकात आने वाले समय में विपक्षी एकता को मजबूत करने की जदयू-राजद की साझा पहल को साकार करने की रणनीति बनाने से जुड़ी हो सकती है, ऐसा माना जा रहा है।
नीतीश आज शाम ही पटना से दिल्ली जा रहे हैं। वे दिल्ली में तीन दिन रहेंगे। वहां कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के कई नेताओं के साथ उनके मुलाकात करने की योजना है।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार आज अपने 3 दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना होंगे। यहां वह विपक्ष के नेताओं के साथ वर्ष 2024 की चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश कांग्रेस और वामदल समेत कई बड़ी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।