कोलकाता : प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बंगाल में राजनीतिक उठापटक जारी है। प्रदेश में हर दिन आम लोग कहीं न कहीं आवास योजना के तहत घर न मिलने का विरोध कर रहे हैं। इस बार भाजपा के स्टार नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि अगर पंचायत चुनाव में भाजपा जीतती है और मैं नहीं मरा, तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिनके पास मिट्टी के घर हैं, उनके लिए पक्का घर बनाऊंगा। उसके लिए किसी को भाजपा में शामिल होने या किसी नेता का करीबी भी होने की जरूरत नहीं है।
दक्षिण 24 परगना के बासंती स्थित सोनाखाली में बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने सभा की। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल भी मौजूद थीं। मिथुन ने भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाने और आवास योजना के भ्रष्टाचार के विरोध में करीब एक किलोमीटर पैदल मार्च किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य में आवास विवाद को देखते हुए प्रदेश भाजपा के कई शीर्ष नेताओं ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे ही सरकारी योजनाओं से वंचित और वास्तविक उपभोक्ताओं के सिर पर छत मुहैया कराएंगे। राज्य के नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी भी कई सभाओं से ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने आम लोगों से 2024 के लोकसभा चुनाव तक का समय मांगा है। लेकिन भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव नहीं बल्कि पंचायत में भाजपा जीतती है तो पक्के मकान की व्यवस्था कराएंगे।
मिथुन ने आरोप लगाया कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर आम लोगों को डरा रही है। अगर आपके पास असली वोटर और आधार कार्ड है तो नाक में तेल लगाकर सोएं। उनकी नागरिकता को लेकर कोई चिंता नहीं है। कोई उनकी नागरिकता नहीं छीन सकता। पंचायत चुनाव को सामने रखकर मिथुन ने अपनी फिल्म का डायलॉग सुनाया। कहा कि नाम तूफान है। साल में एकाध बार आता हूं। जब आता हूं तो प्रलय आता है। और जब जाता हूं तो भगवान मेरा अस्तित्व खोजता है।