जयनगर : कोई मार खाकर चुप नहीं रहेगा। मंगलवार को दक्षिण 24 परगना जिला अन्तर्गत जयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह बात कही।
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल इलाके में हुई गोलीबारी में चार तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गये थे। इसी आधार पर दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक तृणमूल पोषित गुण्डावाहिनी अकेले ही इलाके में विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को डराया धमकाया करते थे, उन पर अत्याचार करते थे। अब उनके भागने का रास्ता बन्द हो गया है। दूसरी ओर घोष ने नौशाद सिद्दीकी एवं शौकत मोल्ला के सौजन्य मुलाकात को लेकर भी कटाक्ष किया।
घोष ने कहा कि भांगड़ में तृणमूल और आईएसएफ के बीच बमबारी व गोलाबारी होने पर भी सोमवार को विधानसभा में शौकत मोल्ला एवं नौशाद सिद्दीकी को एक साथ देखा गया। दोनों ने मिलकर एक साथ काम करने का वादा किया। राजनीति में ऐसा भाईचारा कायम रखना चाहिए। लेकिन ऐसा सिर्फ बड़े स्तर के नेताओं के बीच नहीं बल्कि सभी स्तरों के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ होना चाहिए।
दूसरी तरफ राज्यपाल सी. वी. आनन्द बोस को काला झंडा दिखाये जाने के बारे में दिलीप घोष ने कहा कि राज्यपाल किसी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि नहीं है कि उनका विरोध किया जाये।