सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही आगामी 26 जून को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 4 जून तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 7 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। आगामी 26 जून को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ शुक्रवार से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक के अधीन कार्य हो रहा था। वर्ष 2015 में हुए चुनाव में यहां वाम-कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई थी। परिषद की नौ सीटों में से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटें मिली थीं। दार्जिलिंग जिले के 4 ब्लॉक की 22 ग्राम पंचायतों को मिलाकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद का गठन हुआ था। यह जिला परिषद की तरह है त्रिस्तरीय निकाय है। परिषद का कार्यकाल 2020 में समाप्त हो गया था, उसके बाद चुनाव न होने के कारण प्रशासक नियुक्त कर दिया गया था।