देश-दुनिया के इतिहास में 15 नवंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का महत्व भारतीय रेलवे के लिए खास है। 15 नवंबर, 2021 को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के पहले वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भोपाल के इस स्टेशन का सिर्फ कायाकल्प ही नहीं हुआ है बल्कि रानी कमलापति का नाम इससे जुड़ने से इसका महत्व और बढ़ गया है।
उल्लेखनीय है कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहला आईएसओ सर्टिफाइड देश का पहला पीपीपी मॉडल आधारित रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सज्जित है।