देश-दुनिया के इतिहास में 30 नवंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख खेल, उसमें खासतौर पर फुटबॉल मैच के लिए महत्वपूर्ण है। पहली बार इंटरनेशनल फुटबॉल मैच स्कॉटलैंड के क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। वह तारीख थी 30 नवंबर 1872। इस मैच में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की टीम आमने-सामने थीं।
स्कॉटलैंड की टीम ने ब्लू और इंग्लैंड की टीम ने व्हाइट जर्सी पहनी थी। इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट ग्राउंड में चार हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे। मैच 15 मिनट देरी से शुरू हुआ। 90 मिनट के मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच ड्रॉ हो गया। इस प्रकार फुटबॉल के पहले इंटरनेशनल मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
मैच के ड्रॉ होने के बाद मांग उठी कि दोनों टीमों के बीच दोबारा मैच होना चाहिए, ताकि कोई नतीजा तो निकले। दर्शकों का कहना था कि हम गोल देखने आए थे। इसके बाद 8 मार्च, 1873 को दोबारा इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच हुआ। इस मैच में इंग्लैंड 4-2 से जीत गया।