आमतौर पर सीएस के नाम से मशहूर रहे चिदम्बरम सुब्रमण्यम का 7 नवंबर 2000 में 90 साल की उम्र में चेन्नै में निधन हो गया। स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रमुख राजनीतिज्ञ रहे सुब्रह्मण्यम केंद्रीय मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री रहे लेकिन खाद्य और कृषि मंत्री के रूप में उन्होंने अलग छाप छोड़ी।
उन्होंने एमएस स्वामीनाथन, बी. शिवरामन और नॉर्मन ई. बोरलॉग के साथ भारतीय हरित क्रांति, खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भरता के युग की शुरुआत की।
30 जनवरी 1910 को तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले के पोलाची के पास एक गाँव सेनगुट्टईपलायम में जन्मे सुब्रह्मण्यम कॉलेज के दिनों में अंग्रेजों के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन के सक्रिय सदस्य थे । 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उन्हें जेल में डाल दिया गया था।
बाद में वे संविधान सभा के लिए चुने गए और भारत के संविधान के निर्माण में उनका योगदान था। हरित क्रांति में उनकी भूमिका के लिए 1998 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। बाद में उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य किया।