कोलकाता : राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए महानगर के सबसे बड़े सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भी कैंसर के मरीजों के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र ने गुरुवार को बताया कि अस्पताल के आउटडोर में भी कैंसर की शल्य चिकित्सा व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके लिए सर्जिकल एंकलॉजिस्टिक विभाग में एक सरकारी चिकित्सक की नियुक्ति भी कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार एसएसकेएम अस्पताल की ओर से ही यह सुविधा चालू करने के लिए आवेदन राज्य स्वास्थ्य विभाग के पास किया गया था जिसे सहमति दे दी गई है। विभाग की ओर से जल्द ही अस्पताल में दो शल्य चिकित्सकों की भी नियुक्ति होगी।
उल्लेखनीय है कि महानगर के आरजीकर अस्पताल में पहले से ही कैंसर मरीजों के इलाज की सुविधाएं हैं जिसकी वजह से वहां मरीजों की भारी भीड़ उमड़ती थी। अब जबकि एसएसकेएम अस्पताल में भी यह सुविधा शुरू होने आरजी कर अस्पताल पर दबाव कम होगा।