कोलकाता : प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए गए तृणमूल कांग्रेस के विधायक मानिक भट्टाचार्य पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। मंगलवार को हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने उन्हें मंगलवार की रात 8 बजे तक हर हाल में सीबीआई दफ्तर पहुंचने को कहा है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार भी कर सकता है।
दरअसल, वर्ष 2014 की टेट परीक्षा में एक प्रश्न गलत होने की वजह से एक नंबर बढ़ा दिया गया था। इसकी वजह से कई लोग मेरिट लिस्ट में आ गए और नौकरी पा गए। ऐसे लोग आज भी नौकरी कर रहे हैं। भट्टाचार्य पर 12 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिका (ओएमआर शीट) भी नष्ट करने का आरोप है। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई और सीबीआई जांच का आदेश दिया था। इस मामले की अगली सुनवाई अब 1 नवंबर को होगी।