कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की दूसरी वर्ष की एक नर्सिंग छात्रा ने अपने हॉस्टल में खुदकुशी की कोशिश की थी। इससे एक बार फिर इस अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पर पुलिस ने सोमवार को एक बयान जारी किया है।
पुलिस का कहना है कि सहपाठी के साथ हुए विवाद के बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात की है, जब लाइट बंद करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।
बताया जा रहा है कि छात्रा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की निवासी है और इस समय अस्पताल के ट्रॉमा केयर यूनिट में उसका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन से भी शिकायत की थी, लेकिन कथित तौर पर प्रबंधन ने उस पर ही आरोप लगा दिये, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई।
पुलिस ने जानकारी दी है कि छात्रा को गंभीर हालत में खून से लथपथ पाया गया था और अन्य छात्रों ने उसे बचाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।