देश-दुनिया के इतिहास में 11 अक्टूबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। भारत के हिंदी सिनेमा के लिए यह तारीख बेहद खास है। इस तारीख ने उसे बिग बी यानी अमिताभ बच्चन दिया है। कोई उन्हें एंग्री यंगमैन कहता है, कोई सदी का महानायक तो कोई शहंशाह।
उनके जितने प्रशंसक, उतने ही नाम। हिंदी सिनेमा के इस सार्वकालिक लोकप्रिय अदाकार अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 में इलाहाबाद में हुआ था। अमिताभ ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
1973 में आई फिल्म जंजीर में पुलिस इंस्पेक्टर की उनकी भूमिका ने उन्हें एंग्री यंगमैन का तमगा दिलाया और उसके बाद दीवार और शोले जैसी फिल्मों ने उन्हें महान अभिनेता के तौर पर गढ़ा। इसके बाद की कहानी किसी परी कथा जैसी है।