इतिहास के पन्नों में 30 अक्टूबरः दुनिया के सबसे ‘बड़े बम’ धमाके से दहल गई दुनिया

देश-दुनिया के इतिहास में 30 अक्टूबर की तारीख कई वजहों से दर्ज है। इस तारीख दुनिया के सबसे बड़े एटम बम से भी संबंध है। दरअसल अमेरिका ने दूसरे विश्वयुद्ध में जापान के नागासाकी और हिरोशिमा पर एटम बम गिराकर पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई थी। और विश्वयुद्ध खत्म होने के बाद अमेरिका और सोवियत संघ के बीच इस पर कोल्ड वार शुरू हुआ। तब सोवियत संघ के वैज्ञानिक आंद्रेई सखारोव ने 1960 ऐसा बम तैयार किया, जो दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा बम है। इसे नाम दिया गया जार बम। इस बम को बमों के महाराजा की तरह प्रचारित किया गया।

यह बम इतना बड़ा था कि इसके लिए खास लड़ाकू विमान बनाया गया। वैसे तो इन विमानों में हथियार और मिसाइल रखे जाते हैं, लेकिन जार बम इतना बड़ा था कि उसे विमान से पैराशूट के जरिए लटकाकर रखा गया । 30 अक्टूबर, 1961 को जार बम का परीक्षण किया गया। यह बम अमेरिका के लिटिल बॉय और फैट मैन जैसा था, लेकिन उनसे बहुत बड़ा और पलभर में बड़े शहर को खाक कर सकता था।

सोवियत लड़ाकू विमान टुपोलोव-95 ने करीब दस किलोमीटर की ऊंचाई से पैराशूट से इसे लेकर नोवाया जेमलिया द्वीप पर गिराया। ताकि विस्फोट से पहले गिराने वाला और तस्वीरें ले रहा विमान सुरक्षित दूरी तक पहुंच जाएं। दोनों विमान 50 किलोमीटर दूर पहुंचे थे कि भयंकर विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भयंकर था कि पूरी दुनिया दहल उठी।

इस विस्फोट का असर ये हुआ कि दुनिया के तमाम देश खुले में एटमी टेस्ट न करने पर राजी हो गए। 1963 में ऐसे एटमी परीक्षणों पर रोक लगा दी गई। इस बम को बनाने वाले सखारोव को भी लगा कि ऐसा बम दुनिया में तबाही मचा सकता है। वे बाद में एटमी हथियारों के खिलाफ अभियान के नेता बन गए। बाद में सखारोव को इसके लिए 1975 में शांति का नोबेल पुरस्कार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *