दो सप्ताह से अधिक समय से साल्टलेक में घर में बंद वृद्ध, बेटी लापता

कोलकाता : एक बुजुर्ग पिछले दो सप्ताह से अपने ही घर में बंद है और उनकी बेटी लापता है। घटना साल्टलेक के बीडी ब्लॉक की है।

स्थानीय निवासियों का दावा है कि वृद्ध को बंद घर से बाहर निकालने के लिए प्रशासन से संपर्क किया गया है। बीडी ब्लॉक के 250 नंबर मकान में बुजुर्ग सुनील दत्तगुप्ता रहते हैं। एक समय वे कृषि विभाग में कार्यरत थे। घर में उनकी बेटी शरबानी दत्तगुप्ता उनके साथ रहती थी। लेकिन फिलहाल वह भी नजर नहीं आ रही है। पड़ोसियों का दावा है कि लड़की अपने पिता को बंद कर कहीं चली गई है। उससे फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। पड़ोसियों ने पुलिस और स्थानीय 41 नंबर वार्ड की पार्षद रत्ना भौमिक से संपर्क किया। पार्षद रत्ना ने कहा कि वृद्ध की बेटी घर छोड़कर चली गई है। फोन बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ताला तोड़ने में कानूनी दिक्कतें हैं। मैं आज यानी शनिवार को सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट से बात करूंगी। फिलहाल पड़ोसी वृद्ध को खाना दे रहे हैं।

पड़ोसी भी वृद्ध को लेकर चिंतित हैं। बेटी कहां है, वह उन्हें को बंद कर क्यों चली गई, वृद्ध इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। शनिवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने वृद्ध से पूछा कि क्या वह बीमार हैं? अस्पताल जाना चाहते हैं? तो वृद्ध ने कहा कि मैं ठीक हूं, लड़की आएगी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर वृद्ध व्यक्ति ताला नहीं तोड़ना चाहता है तो कानूनी पेचीदगियां हो सकती हैं। घर के नीचे पुलिस की गाड़ी खड़ी है। वृद्ध ने खुद घर छोड़ने की इच्छा नहीं जताई। उन्हें कोई मानसिक परेशानी है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *