कोलकाता : पश्चिम बंगाल को फिलहाल कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से राहत मिल गई है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के ओमिक्रॉन संक्रमित सात वर्षीय लड़के की कोरोना जांच रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आई है। उसके परिवार के सभी सदस्यों के टेस्ट भी निटेगिव आए हैं। यह जानकारी मालदा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पापरी नाइक ने गुरुवार को दी।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे और उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी देने का फैसला किया है। हालांकि वे सभी अगले सात दिनों तक होम क्वारेंटिन में ही रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चूंकि दो बार की रिपोर्ट निगेटिव आई है इस कारण यह फैसला किया गया है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश से लौटे वृद्ध भी ओमिक्रॉन संक्रमित नहीं पाए गए हैं। वृद्ध के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।