– वैरियंट की पहचान के लिए महिला के नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने की तैयारी
कोलकाता : कोलकाता में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की आहट के बीच ब्रिटेन से लौटी एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद तत्काल सावधानी बरतते हुए उसे कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित महिला कोलकाता के अलीपुर की रहने वाली है। वह ब्रिटेन से वापस लौटी थी और केंद्र सरकार के नियमानुसार हवाई अड्डे पर उसका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चूंकि ब्रिटेन भी ओमिक्रॉन की जद में है, इसलिए तुरंत स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है और उसे बेलियाघाटा आईडी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। कोरोना वैरियंट की पहचान के लिए भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मुद्दे को लेकर आपातकालीन बैठक कर रहे हैं ताकि यह तय किया जा सके कि आगे क्या कुछ कदम उठाना है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। इसकी रिपोर्ट आने पर ही ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हो सकेगी लेकिन उसके सारे लक्षण कोरोना के नए वैरियंट से मिलते जुलते हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहता है।