कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने श्मशान की जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में अपने भाई सौमेंदु अधिकारी से हुई पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। शनिवार को उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह इस राजनीतिक दुराग्रह का सूद सहित जवाब देंगे।
शनिवार को नंदीग्राम के मोनिकापुर में शुभेंदु ने कहा कि उनके घर में कोई स्वतंत्रता सेनानी था या नहीं? मेरे घर के बिपिन अधिकारी अंग्रेजी शासन में आठ साल तक जेल में रहे, हम इससे डरते नहीं हैं। अधिकारी परिवार ब्रिटिश पुलिस से नहीं डरा था। वर्ष 1947 से पहले हमारे घर को ब्रिटिश पुलिस ने तीन बार जलाया था, जब वह हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाए तो यह क्या बिगाड़ लेंगे? शुभेंदु ने कहा कि हाईकोर्ट ने केवल दो घंटे तक पूछताछ की इजाजत दी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें 10 घंटे तक थाने में रखा है, अब ममता बनर्जी को कोर्ट में जवाब देना होगा।
उल्लेखनीय है कि शुभेंदु के भाई से श्मशान की जमीन पर कथित अवैध निर्माण मामले में शुक्रवार को कांथी थाने की पुलिस ने 10 घंटे तक पूछताछ की थी।