कोलकाता : महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथों गिरफ्तारी मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने तंज कसा है। उन्होंने बंगाल के शिक्षक नियुक्ति मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के मामले को भी इससे जोड़ते हुए कहा है कि बंगाल सहित पूरे देश में शुद्धिकरण का काम ईडी कर रहा है।
सोमवार को इको पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे दिलीप घोष से जब पूछा गया कि विपक्ष के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की चौतरफा आलोचना हो रही है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे देश में शुद्धिकरण का काम शुरू हुआ है। आप देखिए कि जिन लोगों ने रुपये लूटे थे वे और अधिक हंगामा कर रहे थे, किसी पार्टी से कोई मतलब नहीं है जिसके पास भी भ्रष्टाचार के सबूत मिल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है, आगे भी होगी।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संजय राउत की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सामने सिर नहीं झुकाया, यहीं उनकी एकमात्र गलती है और इसीलिए उन्हें सजा दी जा रही है।
ईडी के सूत्रों ने बताया है कि करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद संजय राउत को गिरफ्तार किया गया है। उनके घर से कथित तौर पर 11 लाख रुपये नगद भी बरामद हुए हैं।