कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तापस मंडल की गिरफ्तारी पर इसी मामले में ईडी के हाथों गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष ने खुशी जाहिर की है। सोमवार को कुंतल को भी कोर्ट में पेश किया गया। यहां ले जाते समय उसने कहा कि मेरे आरोप सही साबित हुए, इससे मैं खुश हूं।
उल्लेखनीय है कि कुंतल घोष ने अपनी गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि तापस ने मेरे बेटे के अपहरण की धमकी दी थी और 50 लाख रुपये घूस मांगे थे। मैंने नहीं दिए इसलिए नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में मुझे फंसा कर गिरफ्तार करवाया गया है। कुंतल ने गोपाल दलपति, नीलाद्रि घोष नामक तापस के और सहयोगियों का खुलासा किया था जिससे केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की थी। अब तापस और नीलाद्रि को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।