कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को केंद्र कर राज्य भर में हो रही लगातार हिंसा की घटनाओं के बावजूद राज्य के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने स्थिति सामान्य होने का दावा किया है। मंगलवार को भवानी भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में बिहार और झारखंड के पुलिस महानिदेशकों के साथ मालवीय मीडिया से मुखातिब थे। राज्य भर में जारी हिंसा के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देखिए बिना चुनाव के भी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। जहां भी ऐसी घटना हुई है, पुलिस वहां तत्काल कार्रवाई कर रही है। हालात काबू में है।
यह पूछे जाने पर कि पंचायत चुनाव में मारपीट और हिंसा की खबरें रोज आ रही हैं और पुलिस की निष्क्रियता भी उजागर होती रहती है। क्या इसे प्रशासन की विफलता के तौर पर नहीं देखा जाएगा? इसके जवाब में मनोज मालवीय ने कहा कि जहां भी हिंसा की घटना हुई है वहां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। इसलिए इसे इस रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। चुनाव के पहले और चुनाव के बाद भी ऐसी चीजें चलती रहती हैं और पुलिस काम करती है।
उल्लेखनीय है कि हाल में उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, नदिया समेस् राज्य के विभिन्न जिलों में कई लोग चुनावी हिंसा के शिकार हो चुके हैं। हर जगह पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगते रहे हैं। एक दिन पहले ही राज्यपाल डॉ सी वी आनंद बोस ने कैनिंग हिंसा में मारे गए तृणमूल नेता की बेटी से मुलाकात की थी। उन्होंने भी कहा था कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही।