दुर्गापुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दुर्गापुर, सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक, अंचल कार्यालय, दुर्गापुर में बैंक ने महिला उद्यमियों एवं स्टाफ सदस्यों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया।
दुर्गापुर अंचल प्रबंधक प्रबीर कुमार ताह, उप अंचल प्रबंधक देवप्रिय राय, सहायक महाप्रबंधक आबिद सिद्दिकी ने स्वयं स्थापित महिला उद्यमी नीलम अग्रवाल, पोलोमी मंडल, डॉ मलया मुखर्जी, आरती महता एवं स्टाफ सदस्यों में समारोह की उपाध्यक्षा तबस्सुम, मुख्य प्रबंधक परायणी, शर्बरी ठाकुर सहित समस्त महिला स्टाफ सदस्यों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर संस्थान, परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की, उनके प्रति आभार व्यक्त की।
अंचल प्रबंधक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सोच कर ही गर्व होता है कि आज से हजार वर्षों पूर्व जब पश्चिमी देशों में सभ्यता बसी नहीं थी, समूचा विश्व अंधेरे में जी रहा था, तब हमारी संस्कृति की माताऐं-बेटियां सूर्या, सावित्री, लोपामुद्रा, दाक्षायनी, अपाला वेद रच रही थीं। वैदिक काल हो, मध्यकाल हो या आधुनिक समय, हमारी बेटियां विदुषी भी रही हैं, योद्धा भी रही हैं, और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर इतिहास के पन्नो में अपना नाम अंकित कराती रही हैं।
उपस्थित महिला उद्यमी अन्य के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं जिन्होंने चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्रों में न केवल स्वयं को स्थापित किया है अपितु रोजगार सृजन एवं सेवा के माध्यम से समाज को लाभान्वित किया है।
कार्यक्रम के दौरान अंचल अनुपालन अधिकारी रमेश चन्द्र, अंचल जोखिम प्रबंधन केंद्र, दुर्गापुर प्रमुख सुभाष मिश्रा, मध्य कॉरपोरेट्स केंद्र, दुर्गापुर प्रमुख बुद्धदेव साहा, एवं मुख्य प्रबंधकगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ प्रबंधक रमेश प्रसाद एवं प्रबंधक स्निगधा रानी ने अपनी काव्य प्रस्तुति रखी। कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक राजभाषा आनन्द कुमार मिश्र एवं संचालन प्रबंधक अनामिका कुमारी ने की।