सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में डेंगू से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत होने का मामला बुधवार को सामने आया है। मृतक का नाम संजीत राय (48) बताया जा रहा है। वह सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली इलाके में सरकारी आवास में रहते थे।
बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। उन्हें पहले सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी मंगलवार को मौत हो गयी। वहीं, मृतक के घर जाकर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने परिजनों से मुलाकात कर उनसे बात की। उन्होंने घटना को लेकर दुःख भी व्यक्त किया।
मेयर गौतम देव ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। डेंगू से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। हाउसिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में काफी जंगल है। विभाग से बात कर साफ़-सफाई बनाए रखने को कहा जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि निगम भी साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस साल सिलीगुड़ी में डेंगू के पहले मरीज की मौत हुई है। वहीं, सिलीगुड़ी में डेंगू से संक्रमितों की संख्या 300 को पार कर चुकी है। इधर, बढ़ती डेंगू को लेकर शहरवासी निगम की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।