नयी दिल्ली : किश्तवाड़ में रविवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में एक पैरा ट्रूपर का बलिदान हो गया, जबकि चार पैरा सैनिक घायल हो गए हैं। सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी रैंक के जवानों ने बहादुर नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इससे पहले सेना ने कहा था कि 10 नवंबर 24 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारत रिज किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था।
यह वही आतंकी समूह है, जिसने दो दिन पहले किश्तवाड़ क्षेत्र में दो निर्दोष ग्रामीणों (ग्राम रक्षारक्षकों) का अपहरण करके उनकी हत्या कर दी थी। प्रवक्ता ने कहा कि 9 नवंबर को भारत रिज किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में संयुक्त सीआई ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित होने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। स्पेशल फ़ोर्स के पैरा ट्रूपर नायब सूबेदार राकेश कुमार इसी ऑपरेशन का हिस्सा थे।
आर्मी व्हाइट नाइट कॉर्प्स के प्रवक्ता ने कहा कि, “जीओसी व्हाइट नाइट कॉर्प्स और सभी रैंक 2 पैरा (एसएफ) के बहादुर नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं। जीओसी व्हाइट नाइट कोर ने कमांडरों के साथ किश्तवाड़ और भारत रिज के सामान्य क्षेत्र का दौरा किया और चल रहे अभियानों की समीक्षा की। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।