कोलकाता : कोलकाता में कोरोना के साथ डेंगू भी जानलेवा होता जा रहा है। यहां एक और व्यक्ति की मौत डेंगू की वजह से हुई है। मृतक की पहचान अनुराग मालाकार के तौर पर हुई है। महानगर के कसबा थाना अंतर्गत पूर्वांचल रोड के रहने वाले अनुराग 6 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे। उसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और वेंटिलेशन पर थे। शुक्रवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी। अस्पताल की ओर से मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण के तौर पर डेंगू का उल्लेख किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में तेजी से फैलते जा रहे डेंगू का मुकाबला करने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पर्यवेक्षकों की पांच टीमें गठित की हैं। अब तक राजधानी कोलकाता में चार लोगों की मौत डेंगू की वजह से हो गई है जबकि हावड़ा में पांच लोग मारे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक बुधवार से गुरुवार के बीच केवल 24 घंटे में 401 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। जबकि दो सप्ताह के भीतर 3197 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। डेंगू का सबसे अधिक संक्रमण कोलकाता, हावड़ा, हुगली और उत्तर 24 परगना में लगातार हो रहा है।