कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने दावा किया है कि राज्य में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों के बहुत कम रिक्त पद हैं। अब उनके इस दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार को विधानसभा में उन्होंने कहा था कि राज्य में सभी स्तरों पर 781 शिक्षकों के पद खाली हैं। उनके मुताबिक हायर सेकेंडरी में 13, सेकेंडरी में 28, अपर प्राइमरी में 473 और प्राइमरी में 267 रिक्तियां हैं। कोर्ट के निर्देशानुसार वे उस पद को भरेंगे।
विधानसभा में शिक्षा मंत्री के दावे पर इसलिए सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य में 29 हजार पदों पर नियुक्ति पूरा करने का आदेश दिया था जो अभी तक हो नहीं पाया है। मंत्री के अनुसार, पिछली गणना के मुताबिक 781 रिक्तियां हैं।
फिलहाल नव सृजित पदों पर नौकरी चाहने वालों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि शिक्षकों की नियुक्ति में कई तरह की दिक्कतें हैं, कोर्ट में मामले चल रहे हैं, सीबीआई जांच कर रही है लेकिन असल में 781 रिक्तियां हैं।