West Bengal : जयंती व पुण्यतिथि समारोह एवं परिचर्चा सह मिलन समारोह का आयोजन

कोलकाता : आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्र के अवसर पर ब्रह्मर्षि रक्षक प्रहरी मंच के तत्वाधान में स्वंतत्रता सेनानियो की भूमि पश्चिम बंगाल के ऐतिहासिक स्थल चन्दन नगर के नृत्य गोपाल स्मृति हॉल मे जयंती व पुण्यतिथि समारोह एवं परिचर्चा सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किशोरी प्रसन्न सिंह की 40वी पुण्यतिथि, मंगला राय की 48वी पुण्यतिथि, युगेश्वर ठाकुर उर्फ भुल्लर ठाकुर की 124वीं जयंती, दंडी स्वामी सहजानान्द सरस्वती की 74वी पुण्यतिथि, साधु शरण शाही की 105वीं जयंती, भूमिहार ब्राह्मण कॉलेज 125वां स्थापना दिवस, दंडी स्वामी विमलानंद सरस्वती की 16वीं पुण्यतिथि, रामदेव सिंह की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई ।

पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत देश और समाज के उत्थान में उनके योगदान को याद किया गया। पश्चिम बंगाल के सैकड़ों ब्रह्मर्षि कार्यकर्ताओं के योगदान और परिश्रम ने समारोह को एक भव्य स्वरूप प्रदान किया गया। उपस्थित सभी भाई को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

समाज के विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगो ने अपने विचारों जैसे बच्चों में नैतिक शिक्षा, सामूहिक उपनयन संस्कार, अंतर्जातीय विवाह, बढती उम्र शादी ना होना , रक्तदान सहयोग, परीक्षा सहयोग इत्यादि विषय के साथ संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।

मंच संचालन पंकज तिवारी, सह संचालन ओम प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अतिथि अभिषेक कुमार सिंह (स्वंतत्रता सेनानी रामदेव बाबु के पौत्र), समाजसेवी दया शंकर राय,पूर्व प्रधानाध्यापक विजय कुमार पांडेय, शिक्षक विपिन सिंह ,समाजसेवी व पत्रकार रमेश कुमार ठाकुर, पर्षाद संजीव सिंह, अनिता देवी,अन्नु कुमारी सिंह, ज़ितेन्द्र सिंह, उमेश मिश्रा, नीरज कुमार राय, गौरव कुमार , शंकर सिंह , श्याम नारायण चौधरी,अभिषेक राय , उमेश सिंह,रविन्द्र कुवर,राकेश कुवर, चन्दन राय ,कमलेश राय,रवि सिंह, कृष्णा गौतम, संतोष सिंह , मुन्ना सिंह , मंजय सिंह ,अशोक ठाकुर, कल्याण सिंह , विकाश सिंह,धीरज कुमार इत्यादि लोगो उपस्थित होकर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे। आत्मीय मुलाकात के साथ-साथ समाज के मजबूती पर घण्टों गम्भीर चर्चाएं भी हुई। धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश सिंह ने किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *