काँचरापाड़ा : केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से नियमित तौर पर विभिन्न स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन की कड़ी में केन्द्रीय विद्यालय-2, कांचरापाड़ा में 23-24 अगस्त को क्षेत्रीय स्तर पर अंडर-17 कबड्डी बाल खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय बहरमपुर,केंद्रीय विद्यालय पानागढ़, केंद्रीय विद्यालय कमांड अस्पताल, केंद्रीय विद्यालय कांचरापाड़ा-2 तथा प्रतिभागी टीमें थीं। विद्यालय की प्रिन्सिपल सबीहा शाहीन ने निर्णायक मंडल, अनुरक्षण अध्यापकों तथा अन्य अतिथियों का स्वागत “ग्रीन वेलकम” द्वारा किया। इसके पश्चात खेल कूद सहायक श्रीराम (के० वि० रानाघाट) ने इस प्रतियोगिता से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
इन सभी औपचारिकताओं के बाद खेल प्रारंभ किया गया। सभी खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले दिन लीग मैच की श्रृंखला के पश्चात् केंद्रीय विद्यालय पानागढ़ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय कांचरापाड़ा क्रमांक-2 तथा केन्द्रीय विद्यालय कमांड अस्पताल ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। शाम को संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अगले दिन मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
इसी रोमांचक मुकाबले में कप्तान आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय-2 कांचरापाड़ा ने केंद्रीय विद्यालय कमांड अस्पताल को मात देकर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चारों टीमों के बीच राष्ट्रीय स्तर की टीम के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए मैच कराया गया। समारोह के दौरान सभी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न अधिकारियों तथा विद्यालय प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। अंत में केंद्रीय विद्यालय- 2, काँचरापाड़ा के खेलकूद प्रशिक्षक रंजीत दलाल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। राष्ट्र गान के साथ इस प्रतियोगिता का समापन किया गया।