बैरकपुर: दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ (आद्यापीठ) के नन्हें अनाथ बच्चों ने बसंत उत्सव में शामिल हुए और रंग बिरंगे गुलाल में रंग गए।
बसंत उत्सव का आयोजन बेलघड़िया के मानसबाग सार्वजनिन दुर्गोत्सव व मानसबाग स्पोर्टिग़ क्लब की ओर से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया।
आयोजन मंडली की ओर से अभिजीत चकलादार ने बताया कि पिछले कई सालों से उनकी संस्था आद्यापीठ के अनाथ बच्चों को साथ लेकर बसंत उत्सव मनाती आ रही है। उनका मकसद अनाथ बच्चों को खुशियां देने का है।