Oscar Awards 2023: RRR के साथ ऑस्कर की रेस में भारत से ये फिल्में

नयी दिल्ली : पिछले साल की सबसे लोकप्रिय और सफल फिल्मों में से एक ‘कंतारा’ अब 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपनी दावेदारी ठोकने जा रही है। फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंशन लिस्ट में दो प्रमुख श्रेणियों बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर में जगह मिली है।

तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ और भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘छेलो शो’ भी कंटेंशन लिस्ट में पहुंच चुकी हैं।

‘कंतारा’ के निर्देशक और मुख्य कलाकार ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के ऑस्कर की कंटेंशन लिस्ट में आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट करके लिखा- हमें बेहद खुशी है कि ‘कंतारा’ को द ऑस्कर क्वालिफिकेशंस मिले हैं। उन सभी का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया। आपके साथ से हम इस यात्रा को आगे ले जाने की उम्मीद कर रहे हैं। अब ऑस्कर में इसके चमकने का इंतजार है।
95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंशन लिस्ट में दुनियाभर की 301 फिल्में पहुंची हैं। इस लिस्ट में शामिल होने वाली फिल्में नॉमिनेशन तक पहुंचने के लिए सदस्यों की वोटिंग के लिए एलिजिबल हो जाती है। इससे पहले एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’ बेस्ट ओरिजिनल स्कोर केटेगरी में नॉमिनेशनंस की वोटिंग के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। भारत की आधिकारिक प्रविष्टि छेलो शो भी कंटेंशन लिस्ट में जा चुकी है। ‘कंतारा’ को लेट एंट्री के तौर पर शामिल किया गया है। इन फिल्मों के अलावा संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कंटेंशन लिस्ट में जगह मिली है।

आर माधवन की ‘रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट’, ‘इरविन निझल’, कन्नड़ फिल्म ‘विक्रांत रोणा’, मराठी फिल्म ‘मी वसंत राव’ और ‘तुझ्या साठी कही ही’ इस लिस्ट में शामिल हैं। शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ और कार्तिकी गोंसाल्वीस की ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ कंटेंशन लिस्ट में पहुंची हैं। कंटेंशन लिस्ट में आने वाली सभी फिल्में वोटिंग के जरिए नॉमिनेशंस में पहुंचेंगी। नॉमिनेशंस के लिए वोटिंग 12-17 जनवरी तक चलेगी। 24 जनवरी को 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस घोषित किये जाएंगे। इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के लिए खास होने वाले हैं, क्योंकि ऑस्कर की अलग-अलग केटेगरीज में कई इंडियन फिल्में दावेदारी ठोक रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *