कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भव्य तरीके से आयोजित 10 दिवसीय दुर्गा पूजा के दौरान रिकॉर्ड मात्रा में शराब की बिक्री भी हुई है। आबकारी विभाग के आंकड़े के मुताबिक 100 करोड़ रुपये से अधिक शराब की बिक्री हुई है, जो पूजा के दौरान अब तक का सर्वाधिक है।
शराब बिक्री से आए भारी राजस्व देख कर सरकार भी गदगद है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक बिक्री महानवमी को हुई है। उस दिन 30 करोड़ रुपये की शराब बेची गई है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अमूमन दुर्गा पूजा के दौरान 10 दिनों में करीब 40 करोड़ की शराब की बिक्री होती रही है लेकिन इस बार यह दोगुनी से भी अधिक है।
इस बीच राज्य सरकार ने शराब वितरण मॉडल में बदलाव करने की योजना बनाई है। इसके तहत आपूर्ति श्रृंखला में सार्वजनिक क्षेत्र की वितरक कंपनियों की भूमिका बदली जा सकती है।