चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को फिराेजपुर सीमा पर बुधवार काे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है। जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई थी, लेकिन पहली बैठक विफल रही। यह जवान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का निवासी बताया गया है।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ का एक जवान ड्यूटी के दौरान गलती से पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया था। इसके बाद इस बीएसएफ जवान को बुधवार 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।