कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पंचायत विभाग ने सभी जिलाशासकों को पत्र भेज कर परिसीमन का कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है। वहीं, आरक्षित सीटों को चिह्नित करने का काम 16 सितंबर तक पूरा करने का आदेश दिया गया है। राज्य में पंचायत चुनाव मई, 2023 में होने हैं। 2018 के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 48 हजार 636 ग्राम पंचायत सीटें हैं। पंचायत समिति में सीटों की संख्या 9214 है और जिला परिषद में सीटों की कुल संख्या 824 है।
वहीं धूपगुड़ी, पांसकुड़ा, हल्दिया, बुनियादपुर, दुर्गापुर, नलहाटी, नदिया स्थित कूपर कैंप अधिसूचित क्षेत्र के बोर्ड का कार्यकाल 13 अगस्त को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग सूत्रों के मुताबिक, इन सभी जगहों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ सीटों के आरक्षण का काम शुरू हो चुका है। मतदाता सूची का मसौदा 11 अगस्त को प्रकाशित किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 1 सितंबर को किया जाएगा। इन नगर पालिकाओं में नवंबर माह में मतदान होगा। कलिंपोंग, रायगंज, डोमकल, पुजाली, कर्सियांग नगर पालिका में भी इसी समय मतदान होगा।