मालदा : पंचयात चुनाव से पहले जलालपुर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। मंगलवार के बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर जलालपुर में बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई है। कांग्रेस और तृणमूल दोनों ने गोलीबारी और बमबारी के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना मिलने के बाद चांचल एसडीपी ओ शुभेंदु मंडल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा घरों की तलाशी ली जा रही है।
दरअसल, मंगलवार दोपहर चुनाव प्रचार के दौरान जलालपुर में सत्ताधारी दल और कांग्रेस के बीच काफी तनाव हो गया था। दोनों दल के बीच जमकर झड़प हुई थी। आरोप है कि इस दिन बम और गोलियां भी चले थे। घरों में तोड़फोड़ जैसी घटनाएं भी हुई थी। बताया जा रहा है इसी घटना को केंद्र कर आज सुबह इलाके में बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी है।